scorecardresearch
 

तेंदुए के शावक के साथ अजय देवगन, वायरल हुई बचपन की तस्वीर

इन दिनों अजय देवगन के बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है, जिसमें अजय तेंदुए के शावक को पकड़े हुए हैं. शावक को गोद में उठाकर अजय मुस्कुरा रहे हैं. यह फोटो देखकर उनकी निडरता का अंदाजा लग जाएगा.

Advertisement
X
तेंदुए के शावक को पकड़े अजय देवगन
तेंदुए के शावक को पकड़े अजय देवगन

Advertisement

इंटेंश लुक और एक्शन सीन्स के लिए मशहूर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की बचपन की एक तस्वीर उनके सिंघम होने का सबूत दे रही है. इन दिनों अजय देवगन के बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अजय तेंदुए के शावक को पकड़े हुए हैं. शावक को गोद में उठाकर अजय मुस्कुरा रहे हैं. यह फोटो देखकर उनकी निडरता का अंदाजा लग जाएगा.

अजय देवगन की कॉमेडी एक जगह, पर हम अगर अजय की लोकप्रियता की बात करें तो लोग उन्हें खासतौर पर उनके एक्शन सीन्स के लिए जानते हैं. 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे में अजय के स्टंट्स एक टाइम पर युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए थे. बचपन से ही अजय को आग से खेलने का शौक था. उन्हें किसी चीज से डर नहीं लगता था.

Advertisement

तस्वीर में देखें तो तेंदुए के शावक को पकड़ने के बावजूद अजय के चेहरे पर मुस्कान है. वह बिना डरे शावक को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. 

View this post on Instagram

A memory returned! 🙏 #Repost @ajaydevgnfanclub

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

अजय देवगन एक्शन सीन के दौरान बॉडी डबल के बजाय खुद ही एक्शन सीन करना पसंद करते हैं. यही वजह है कि उनका नाम इंडस्ट्री के एक्शन हीरोज में शुमार है. उन्होंने शिवाय, सिंघम, गोलमाल, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में एक्शन सीन्स किए हैं. जल्द ही वे रणबीर कपूर के साथ लव रंजन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगे.

View this post on Instagram

From the #VaddiSharaban shoot. Check out the song if you haven't already, link in bio.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

फिलहाल अजय अपनी आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उनकी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर भी जल्द आएगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले अभ‍िनेत्री तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन पर मीटू अभ‍ियान में आरोपित आलोकनाथ संग काम करने को लेकर भड़ास निकाली थी. तनुश्री के तंज से नाराज अजय ने सफाई देते हुए कहा कि फिल्म दे दे प्यार दे में आलोकनाथ वाले हिस्से की शूटिंग आरोपों के उजागर होने से पहले ही खत्म हो चुकी थी. इनको रीशूट करना मुमकिन नहीं था.

Advertisement
Advertisement