करिश्मा कपूर की बेटी की तस्वीर वायरल, मजेदार है इसकी वजह
करिश्मा कपूर और उनके एक्स हसबेंड संजय कपूर के बीच तलाक हुए साल भर से ज्यादा हो चुका है. उनके बच्चे समाइरा और कियान की देखरेख करिश्मा के हाथों में दी गई है लेकिन संजय को भी उनसे मिलने की इजाजत दी गई है. हाल ही में संजय की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने फोटो के जरिये दोनो की मुलाकात की एक शानदार झलक साझा की है.
करिश्मा कपूर और उनके एक्स हसबेंड संजय कपूर के बीच तलाक हुए साल भर से ज्यादा हो चुका है. उनके बच्चे समाइरा और कियान की देखरेख करिश्मा के हाथों में दी गई है लेकिन संजय को भी उनसे मिलने की इजाजत दी गई है. हाल ही में संजय की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने फोटो के जरिये दोनो की मुलाकात की एक शानदार झलक साझा की है.
प्रिया ने तीन अलग-अलग फोटोज डाली हैं. एक फोटो में संजय अपनी बेटी समाइरा के साथ हैं और दूसरी फोटो में वो अपने बेटे कियान के साथ हैं. पिता से मिल कर दोनो बच्चे खुश नजर आ रहे हैं. इसके साथ प्रिया ने अपनी और संजय की भी एक फोटो शेयर की.
करिश्मा और संजय ने साल 2003 में शादी की थी. बाद में दोनो के बीच बात बिगड़नी शुरू हो गई. साल 2010 में करिश्मा ने संजय का घर छोड़ दिया और अपने मुंबई स्थित निवास में वापस आ गईं. दोनो ने साल 2016 में तलाक ले लिया.