scorecardresearch
 

बाप-बेटी के रिश्तों की नई ढंग की कहानी है पीकूः शूजित सरकार

फिल्‍म 'पीकू' में बॉलीवुड के तीन टॉप ऐक्टर एक साथ बड़े परदे पर नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी है.

Advertisement
X

फिल्‍म 'पीकू' में बॉलीवुड के तीन टॉप ऐक्टर एक साथ बड़े परदे पर नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल नवंबर 2014 से कोलकाता में शुरू होने जा रहा है. इसका पहला शेड्यूल अगस्त-सितंबर में मुंबई में पूरा हो चुका है. विकी डोनर और मद्रास कैफे जैसी हिट फिल्में देने वाले शूजित सरकार इस फिल्‍म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

'पीकू' बाप-बेटी के रिश्तों की कहानी है, जिसमें दीपिका बिग बी की बेटी बनी हैं. शूजित कहते हैं, 'पीकू की कहानी ऐसी है कि आपके चेहरों पर मुस्कान ले आएगी. हमारे साथ बेस्ट टैलेंट है और बाप-बेटी के रिश्तों की नए ढंग की कहानी है. तीनों एक्‍टर ही पॉवरहाउस परफॉर्मर हैं.'

अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'फिल्म की शूटिंग वाकई मजेदार अनुभव है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है.' जबकि इरफान कहते हैं, 'मैंने पिछले कुछ समय में कई फिल्में की हैं, लेकिन मैं कह सकता हूं कि पीकू ऐसी फिल्म है जिसका मुझे इंतजार था. मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं.'

इन दिनों बॉलीवुड में नंबर वन पर चल रही दीपिका कहती हैं, 'पीकू में इस तरह के दिग्गज एक्टरों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है. मैं काफी नर्वस और एक्साइटेड हूं. जब भी मैं सेट पर जाती हूं तो घबराई हुई होती हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं 'पीकू' के साथ इंसाफ कर पाऊंगी और उसे इस ढंग से परदे पर जिंदा करूंगी कि दर्शक उसे प्यार करने लगें. यह फिल्‍म 30 अप्रैल, 2015 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement