अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर लगातार विवादों में बनी हुई है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद इस फिल्म के प्रोमो को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है. यह याचिका दिल्ली की फैशन डिजाइनर पूजा महाजन ने अपने वकील अरुण मैत्री के माध्यम से दायर की है.
याचिका में कहा गया है के प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक पद है. पूर्व प्रधानमंत्री की इमेज को खराब करने के लिए दिखाए जा रहे प्रोमो पर तुरंत रोक लगाई जाए, इससे पूर्व प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश की छवि भी खराब होगी. याचिका में आगे लिखा गया है ट्रेलर में जो कुछ दिखाया जा रहा है वह भ्रमित करने वाला है. यह संजय बारू की किताब से अलग हटकर है. यह पूरी तरह से गलत और फर्जी है.
Dear @YouTube!!! I am getting messages & calls that in parts of our country if you type, trailer of #TheAccidentalPrimeMinister, it is either not appearing or at 50th position. We were trending at No.1 yday. Please help. #HappyNewYear. #37millionviews 😊https://t.co/TUu4AtaRzk pic.twitter.com/KhoZJuxmmu
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
Ex Prime Minister Narasimha Rao Ji’s death was one of the saddest days for #DrManmohanSingh.
Six days to go for the release of #TheAccidentalPrimeMinister.🙏 #11thJan #Worldwide @TAPMofficial pic.twitter.com/bBcyRCS4qx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 5, 2019
Thank you members of the media in Delhi for your warmth during our interaction. It was a pleasure talking to you about our film #TheAccidentalPrimeMinister. Releasing on 11th Jan.🙏😍 pic.twitter.com/ymlTjqlUvE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 4, 2019
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि ट्रेलर में न सिर्फ सिनेमेटोग्राफी एक्ट के रूल 38 का उल्लंघन किया गया है, बल्कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह जो जीवित पात्र हैं, उनसे बिना इजाजत लिए यह फिल्म बनाई गई है. याचिका में यू-ट्यूब, गूगल, केंद्र सरकार और सीबीएफसी को पार्टी बनाया गया है. इस याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी.
Accidental Prime Minister के ट्रेलर को मिले 5 करोड़ से ज्यादा व्यू
फिल्म पर हो रहे विवाद को लेकर अनुपम खेर ने कहा, "यह कहना हास्यास्पद है कि लोगों ने संजय बारू की किताब के कारण एक राजनीतिक दल को चुना और सरकार में बदलाव हुआ. इसी तरह यह कहना भी बड़ी बचकानी बात है कि यह फिल्म इस साल चुनाव के नतीजे बदल देगी." बता दें कि फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. इसमें अक्षय खन्ना संजय बारू के रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में आहाना कुमरा और अर्जुन माथुर दिखाई देंगे.