इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आज एक जनहित याचिका दायर की गई जिसमें सलमान खान अभिनीत बजरंगी भाईजान की रिलीज पर पाबंदी की मांग की गई.
चित्रकूट के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रधान द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में ऐसे दृश्य हैं जो बहुसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा सकते हैं. ईद पर रिलीज होने जा रही यह फिल्म पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आई एक युवती की कहानी बताती है.
इस याचिका में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स और अन्य को पक्षकार
बनाया गया है और इस पर इस सप्ताह किसी दिन सुनवाई हो सकती है.
इनपुट: भाषा