भारतीय विंग कमांडकर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान के कब्जे से शुक्रवार रात सुरक्षित भारत लौट आए हैं. पूरे देश में खूशी की लहर से है. सभी उनका स्वागात कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी उनके वापस आने पर अपनी खुशी जाहिर की है. एक्टर अनिल कपूर से लेकर सिंगर ए.आर. रहमान तक सभी ने अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किए.
अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा- भारत अपने बहादुर के मातृभूमि वापस लौटने पर स्वागत करने के लिए एकजुट हुआ. अभिनंदन पर हमें गर्व है. साथ ही हमारे चेहरे पर मुस्कान भी है. #WelcomeHomeAbhinandan!. वहीं सिंगर ए आर रहमान ने लिखा- वेलकम होम अभिनंदन. साथ ही उन्होंने शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ के परिवार के लिए दुआएं मांगी.
India unites to welcome the braveheart back to his homeland! With pride in our hearts & a smile on our faces, #WelcomeHomeAbhinandan!
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 1, 2019
#WelcomeHomeAbhinandan. Prayers to #SiddharthVashisht and his family.
Jai Hind🇮🇳
— A.R.Rahman (@arrahman) March 1, 2019
शाहरुख खान ने लिखा- घर वापस आने से बेहतर कोई खुशी नहीं है, क्योंकि घर प्यार, उम्मीद और सपनों की जगह है. आपकी ( अभिनंदन) बहादुरी हमें मजबूत बनाती है. हम आपके सदा आभारी रहेंगे.
There is no better feeling than Coming back Home, for home is the place of love, hope & dreams. Ur bravery makes us stronger. Eternally grateful. #WelcomeBackAbhinandan pic.twitter.com/NFTRINu6Mw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 1, 2019
अर्जुन कपूर ने भी ट्वीट कर लिखा- हम आपकी वीरता को सलाम करते हैं और पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व करता है. वेलकम होम.
We salute your valour and the entire nation is extremely proud of you Wing Commander Abhinandan... Welcome home :)
— Arjun Kapoor (@arjunk26) March 1, 2019
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी अभिनंदन की वापसी पर अपनी खुशी जाहिर की.
अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अभिनंदन की एक फोटो शेयर की. साथ ही उनकी बहादुरी को सलाम किया और एक कविता भी शेयर की.
#WelcomeBackAbhinandan . Jai Hind.🙏🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/3g38dbHTuT
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 1, 2019
Welcome home Abhinandan! आपकी वीरता सर आँखों पर! Inspiration to our whole nation . Jai Hind 🇮🇳✊
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) March 1, 2019
रणवीर सिंह ने लिखा- अभिनंदन आपकी वीरता सर आंखों पर. आप पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं. जय हिंद.
View this post on Instagram
Welcome back home #WelcomeBackAbinandan a true hero. These humane actions give hope that all humanity is not lost. Bharat mata ki Jai
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 1, 2019
बता दें कि अभिनंदन को पाकिस्तान ने उस वक्त अपने कब्जे में ले लिया था, जब उनका मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तान में हादसे का शिकार हो गया था. बुधवार की सुबह पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान जब भारतीय सीमा के ऊपर मंडराया, तभी भारत के मिग विमानों ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ दिया. इसी दौरान मिग 21 उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन का एयरक्रॉफ्ट हादसे का शिकार हो गया.