19 दिसंबर को रिलीज के बाद से ही आमिर खान की फिल्म 'पीके' लगातार रेकॉर्ड बना रही है. सफलता का आलम यह है कि बीता मंगलवार पहला ऐसा दिन था जब देसी बॉक्स ऑफिस पर पीके 10 करोड़ से कम की कमाई पर अटकी. मंगलवार को पीके ने 8.5 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही पीके की कमाई 256 करोड़ रुपये हो चुकी है.
अब उसके सामने आमिर खान की ही फिल्म 'धूम3' का 280 करोड़ रुपये का रेकॉर्ड तोड़ने की चुनौती है. प्रेक्षकों के मुताबिक 'पीके' 300 करोड़ रुपये भी कमा सकती है. अभी इसके पास पैसा बटोरने के लिए न्यू ईयर की छुट्टी और उसके बाद का वीकएंड भी है.