आमिर खान की फिल्म 'पीके' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कलेक्शन कर रही है . इस फिल्म ने रिलीज के महज छह दिनों में ही 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन करीब 19.56 करोड़ रुपये की कलेक्शन की, जिसके चलते फिल्म ने अबतक करीब 154. 84 करोड़ की कमाई कर ली है.
क्रिटिक्स द्वारा सराही गई राजकुमार हिरानी की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्मेंस सातवें दिन भी बरकरार है. क्रिसमस की छुट्टी के चलते इस फिल्म के कलेक्शन ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. मुंबई, पुणे और बैंगलुरू जैसे शहरों में पीके को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
आने वाले दिनों में अगर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इसी तरह का रिस्पॉन्स मिलता रहा तो फिल्म 'पीके' अपने पहले हफ्ते में करीब 180 से 190 करोड़ तक की कमाई दर्ज करवा सकती है. यह कमाई अब तक रिलीज हुई फिल्मों के पहले हफ्ते की सबसे ज्यादा कलेक्शन होगी.