डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' ने भारत में अपने पहले हफ्ते में 182.58 करोड़ रु. कमा लिए हैं. फिल्म ने पहले ही दिन यानी शुक्रावार को 26.03 करोड़ रु. कमाए थे जबकि यह आंकड़ा शनिवार को 30.34 करोड़ रु. और रविवार को 38.44 करोड़ रु. पर पहुंच गया.
इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 21.22 करोड़ रु. मंगलवार को 18.85 करोड़ रु. और बुधवार को 19.55 करोड़ रु. कमाए. गुरुवार छुट्टी का दिन था इसलिए फिल्म ने 27.55 करोड़ रु. कमाए. यह किसी भी फिल्म के लिए क्रिसमस पर की जाने वाली सर्वाधिक कमाई थी . 'पीके' का क्रेज जारी है, अब देखें यह आंकड़ा कहां जाकर रुकता है.