आमिर खान की फिल्म 'PK' का एक स्पूफ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. यह एक एनीमेशन फिल्म है, जिसे 'PK' को नए सिरे से एक नई कहानी के रूप में पेश किया है. फिल्म का नाम उन्होंने 'CK' रखा है.
फिल्म में एलियन भोजपुरी नहीं, बल्कि शाहरुख खान के अंदाज में बोलता है, क्योंकि उसने शाहरुख का हाथ पकड़कर उनकी भाषा डाउनलोड मार ली है. इसमें एक क्रिकेटर की भी एंट्री है. पूरी कहानी आप खुद देखिए, थोड़ी 'हटके' है.