scorecardresearch
 

PK का दूसरा गाना रिलीज, आमिर ने बताया, 'LOVE IS WASTE OF TIME'

फिल्म 'पीके' का नया गाना 'लव इज वेस्ट ऑफ टाइम..' रिलीज हो गया है. इस गाने को गुरुवार रिलीज किया गया. अनुष्का शर्मा और आमिर खान पर फिल्माए गए इस गाने को राजस्थान और दिल्ली में शूट किया गया है.

Advertisement
X
फिल्म PK के एक सीन में आमिर और अनुष्का
फिल्म PK के एक सीन में आमिर और अनुष्का

फिल्म 'पीके' का नया गाना 'लव इज वेस्ट ऑफ टाइम..' रिलीज हो गया है. इस गाने को गुरुवार को रिलीज किया गया. अनुष्का शर्मा और आमिर खान पर फिल्माए गए इस गाने को राजस्थान और दिल्ली में शूट किया गया है.

Advertisement

गाने को स्वर दिया है सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने. गीत लिखा है अमिताभ वर्मा ने, जबकि संगीत है शांतनु मोइत्रा का.

गौरतलब है कि राजकुमार हीरानी निर्देशित फिल्म पीके का पहला गाना 'ठरकी छोकरो..' इसी हफ्ते रिलीज किया गया था. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आमिर खान ने राजकुमार हीरानी और अन्य कलाकारों संग इस गाने को रिलीज किया.

देखिए LOVE IS WASTE OF TIME

Advertisement
Advertisement