बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पीके’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. वे फिल्म के प्रचार के लिए भी हमेशा की तरह अजीब और अनोखे हथकंडे अपना रहे हैं. अब उन्होंने भोजपुरी भाषा में एक ट्वीट करके हेल्प मांगी है. उन्होंने लिखा ‘भाईलोग हमका तोहार हेल्फ चाही...’ खैर छोड़िए आप उनका ट्वीट ही पढ़ लीजिए.
Bhailog humka tohaar hailp chahi. Naam kucho naahi hai humaar lekin pata nahi kaahey sab log humka PK-PK bulawat hai?
http://t.co/s3FwtvRTND
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 28, 2014
फिल्म के लिए न्यूड होकर वो पहले ही खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब भोजपुरी भाषा में ट्वीट करके उन्होंने यूपी-बिहार की जनता से सीधे संवाद साधा है. भई, अब जिम्मेदारी आपकी भी बनती है कि इस ‘ठरकी छोकरो’ की मदद करें ना कि और लोगों की तरह आप भी उन्हें ‘पीके है क्या’ कह के दुत्कारें.
खैर ये ‘ठरकी छोकरो’ 19 दिसंबर आपके नजदीकी सिनेमाघर में पहुंच रहा है. अभी कोई मदद ना कर सकें तो काई बात नहीं, जब वहां आएगा तो मदद करने पहुंच जाइएगा और उसके ‘पीके’ की जगह कोई अच्छा नाम दे दीजिएगा.
इनपुट: आरजे आलोक