आमिर खान स्टारर फिल्म 'पीके' ने वीकेंड पर देशभर में 92 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. फिल्म रिव्यूः हर हाल में देखें पीके
रिलीज के पहले दिन 'पीके' ने 26.63 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई , दूसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. रिलीज के दो दिन में करीब 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म के आंकड़ों में रविवार को अच्छा इजाफा देखने को मिला. तीन दिनों की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने देशभर में अब तक करीब 92 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है.
क्रिटिक्स की माने तो 'पीके' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में और बढ़ाेतरी होगी. क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर डटे रहने के लिए फिल्म 'पीके' के लिए 9 जनवरी तक का वक्त है क्योंकि इससे पहले कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही. 9 जनवरी को अजुर्न कपूर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'तेवर' रिलीज हो रही है.