scorecardresearch
 

श्रीदेवी के नाम होगा मुंबई का ये फ्लाईओवर! लोगों ने जताई आपत्ति

 श्रीदेवी के नाम मुंबई के अंधेरी स्थित एक फ्लाईओवर किए जाने की प्लानिंग है. लेकिन लोगों ने आपत्ति जता दी है. जानते हैं क्या है पूरा मामला

Advertisement
X
श्रीदेवी
श्रीदेवी

Advertisement

दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी के नाम मुंबई के अंधेरी स्थित एक फ्लाईओवर किए जाने की प्लानिंग चल रही है. लेकिन इस बात पर लोगों ने आपत्ति जताई है. जानते हैं क्या है पूरा मामला...

खबरों के मुताबिक, बीजेपी कॉर्पोरेटर योगीराज दाभाडकर ने मेयर को लेटर लिखकर श्रीदेवी के नाम पर फ्लाईओवर का नाम रखने की मांग की है. वे चाहते हैं कि मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला कॉम्पलेक्स के पास स्थित मोगरा नाले वाले फ्लाईओवर का नाम श्रीदेवी के ऊपर रखा जाए.

लाल मांस है जाह्नवी का फेवरेट फूड, मौका मिला तो करेंगी मां की ये फिल्म

बीजेपी कॉर्पोरेटर योगीराज की मांग है कि श्रीदेवी की याद में इस फ्लाईओवर का नाम श्रीदेवी उड़ानपूल रखा जाए. बता दें, योगीराज पश्चिमी वॉर्ड समिति के चेयरेमैन हैं.

Antara Marwah❤️❤️😘😘

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

Advertisement

इस मांग के पूरी होने के पीछे अड़चन भी पैदा हो गई है. खबर है कि इलाके के लोगों को जैसे ही ये खबर पता चली कि उन्होंने आपत्ति जता दी है. लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर को छोड़ किसी रोड या चौक को श्रीदेवी का नाम दिया जा सकता है.

भाई अर्जुन से मिलता है सपोर्ट, जाह्नवी को लेकर ये था श्रीदेवी-बोनी का सबसे बड़ा डर

बता दें, इस साल फरवरी में श्रीदेवी ने दुबई में आखिरी सांस ली थी. वे दुबई अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. होटल के बाथटब में डूबने से एक्ट्रेस की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement