scorecardresearch
 

इस शॉर्ट फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं सुनिधि

सुनिध‍ि चौहान को हमेशा आपने गाना गाते सुना है. अब ये सिंगर आपको एक्टिंग करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
सुनिध‍ि चौहान
सुनिध‍ि चौहान

Advertisement

बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान एक शॉर्ट फिल्म 'प्लेइंग प्रिया' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. सुनिधि ने कहा कि कैमरे के सामने काम करने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा.

सुनिधि ने अपने बयान में कहा, 'मैं हमेशा से अभिनय करना चाहती थी, लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि इसमें इतना आनंद आएगा. यह पूरा अनुभव काफी बेहतरीन था.'

'प्लेइंग प्रिया' का निर्देशन आरिफ अली ने किया है, जिन्होंने 'लेकर हम दीवाना दिल' से निर्देशन में कदम रखा था. इस फिल्म को जल्द ही डिजिटल मंच पर रिलीज किया जाएगा. इस शॉर्ट फिल्म को बनाने के बारे में पूछे जाने पर अली ने कहा कि सुनिधि को इस प्रकार की रोमांच से भरी फिल्में अच्छी लगती हैं और उन्होंने जब इस फिल्म का विचार उनसे शेयर किया, तो गायिका को यह काफी पसंद आया और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी.

Advertisement

सुनिधि के अभिनय कौशल के बारे में अली ने कहा, 'वह पूर्ण रूप से कलाकार हैं. उन्होंने अपने जीवन के 20 साल गायिकी को दिए. अगर वह कुछ साल अभियन क्षेत्र में बिताती हैं, तो वह एक बेहतरीन अभिनेत्री बन सकती हैं.' 'प्लेइंग प्रिया' फिल्म एक ऐसी घरेलू महिला की कहानी है, जो परिवार के सदस्यों के बाहर जाने पर अपने रोजमर्रा के जीवन से निकलकर कुछ नया करती है. इस फिल्म में कई ट्विस्ट भी हैं.

Advertisement
Advertisement