'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही यह फिल्म विवाद और सुर्खियां बटोर रही है. जावेद अख्तर ने फिल्म के क्रेडिट लाइन में अपना नाम देखकर हैरानी जताई थी, वहीं तमिलनाडु की पार्टी डीएमके ने कहा था कि वे इलेक्शन कमीशन के पास जाकर इस फिल्म पर स्टे लगवाएंगे क्योंकि ये फिल्म इलेक्शन से ठीक पहले रिलीज़ हो रही है और पीएम मोदी के समर्थन में प्रोपैगेंडा हो सकती है. इन मुद्दों पर मोदी बायोपिक के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत की.
संदीप से पूछा गया कि पहले उनकी फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे एक हफ्ता पहले रिलीज करने का फैसला क्यों किया गया? उन्होंने इस मामले में कहा कि करण जौहर की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है और फिल्म की स्टारकास्ट काफी अच्छी है. ऐसे में हमारे पास बॉक्स ऑफिस नंबर्स के लिए सिर्फ चार ही दिन बचते. यही कारण है कि हमने अपनी फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज़ करने का फैसला किया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
संदीप से पूछा गया कि डीएमके ने इलेक्शन कमीशन को लिखकर कहा है कि फिल्म पर स्टे लगाया जाए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संदीप ने कहा 'मुझे लगता है कि डीएमके को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें इस बात पर भी ध्यान लगाना चाहिए कि उन्होंने तमिलनाडु और देश के लिए क्या किया है. ये एक सिंपल फिल्म है एक ऐसे इंसान के बारे में जो लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर रहा है और देश का सबसे बड़ा ब्रांड है. डीएमके को किसी एक फिल्म से इतनी परेशानी नहीं होनी चाहिए फिर चाहे फिल्म इलेक्शन से पहले रिलीज़ हो या बाद में. अगर वे अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे तो उन्हें वोट मिलने में आसानी होगी. ये फिल्म एक ऐसे इंसान के बारे में है जिसने चायवाले से लेकर पीएम बनने का सफर तय किया है और मैं चाहता हूं कि लोग इस फिल्म को देखें और प्रेरणा लें.'