scorecardresearch
 

'PM नरेंद्र मोदी' पर बैन, मीम्स बनाकर यूं उड़ रहा सोशल मीड‍ि‍या पर व‍िवेक ओबेरॉय का मजाक

पीएम नरेंद्र मोदी बायोप‍िक पर रिलीज से ठीक एक द‍िन पहले चुनाव आयोग ने 10 अप्रैल को रोक लगा दी. फिल्म पर रोक लगने के बाद सोशल मीड‍िया पर मीम्स बनाकर व‍िवेक ओबेरॉय को ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
PM मोदी बयोप‍िक पोस्टर
PM मोदी बयोप‍िक पोस्टर

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी बायोप‍िक पर रिलीज से ठीक एक द‍िन पहले चुनाव आयोग ने 10 अप्रैल को रोक लगा दी. निर्वाचन आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक सहित ऐसी किसी भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई है जिनका संबंध राजनीतिक है और उसका चुनाव पर असर पड़ सकता हो. फिल्म पर रोक लगने के बाद सोशल मीड‍िया पर पीएम मोदी ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीड‍िया पर यूजर्स पीएम नरेंद्र मोदी बायोप‍िक के एक्टर व‍िवेक ओबेरॉय पर मीम्स बना रहे हैं.

यूजर्स का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी बायोप‍िक पर इसल‍िए रोक लग गई क्योंकि इलेक्शन कमीशन ने फिल्म में व‍िवेक की एक्ट‍िंग देख ली.

पीएम मोदी फैंस को टारगेट करते हुए कई यूजर्स ने ल‍िखा, फिल्म पर बैन के बाद भक्तों को लग रहा है. मेरा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन जल रहा है.

Advertisement

कई यूजर्स ने पीएम मोदी बायोप‍िक में लीड रोल न‍िभा रहे व‍िवेक ओबेरॉय की तस्वीरें शेयर करते हुए ल‍िखा- मोदी बायोप‍िक पर बैन लगने के बाद व‍िवेक की हालत चौकीदार की जॉब तलाशने की हो गई है.

एक यूजर ने ल‍िखा व‍िवेक ओबेरॉय इलेक्शन कमीशन के ऑफ‍िस के बाहर जोर-जोर से रोते नजर आ रहे हैं.

कई यूजर्स ने व‍िवेक ओबेरॉय की फिल्म पर बैन लगने के बाद उन्हें 2024 में राहुल गांधी की बायोप‍िक में काम करने की ह‍िदायत दे डाली है.

एक यूजर ने ल‍िखा, चुनाव के बाद र‍िलीज हो रही पीएम मोदी बायोप‍िक का नाम अब एक्स प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी होना चाह‍िए.

बताते चलें कि कंटेंट को लेकर विवाद के चलते मूवी की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई थी. मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था, "अभी तक मूवी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफेकेशन नहीं मिला है. ऐसे में फिल्म से जुड़े मामले में हस्तक्षेप करना जल्दबादी होगा." लेकिन मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद बुधवार को चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर अड़ंगा लगा दिया है.

Advertisement
Advertisement