पीएम नरेंद्र मोदी इनदिनों चीन दौरे पर हैं और इस मौके पर चीनियों ने पीएम मोदी का स्वागत बॉलीवुड के हिट गाने तू है वही दिल ने जिसे अपना... से किया. ऋषि कपूर की फिल्म ये वादा रहा के इस हिट सॉन्ग पर पीएम के स्वागत को लेकर एक्टर ने ट्वीट भी किया है.
बुक लॉन्च में पत्रकारों पर भड़के ऋषि कपूर, कहा- 'मुफ्त की दारू'
ऋषि कपूर ने अपनी फिल्म के इस गाने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, तू तू है वही का ऑर्जिनल वर्जन जिसे किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया. चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी का स्वागत हमारे गाने से हुआ. सम्मानित महसूस कर रहा हूं. शुक्रिया पंचम.'
Tu Tu Hai Wahi (Original Version) Kishore Kumar, Asha Bhosle | Yeh Vaada... https://t.co/vgFMWVGgqU via @YouTube. The Chinese played our song to welcome PM Modi along PM Xi in Wuhan. Honored. Thank you Pancham! 🙏
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 28, 2018
Prime Minister #NarendraModi and Chinese President #XiJinping were seen enjoying an instrumental rendition of 1982 #Bollywood song at an event in #China 's central #Wuhan city. #WuhanSummit
Read @ANI Story | https://t.co/QCJ7Hn8jBZ pic.twitter.com/N7LV1uBeid
— ANI Digital (@ani_digital) April 28, 2018
मोदी के वेलकम सॉन्ग पर बोले ऋषि
आजतक से बात करते हुए ऋषि ने कहा कि उन्हें ये देखकर बहुत अच्छा लगा. ये गाना 36 साल पहले बना था, पंचम दा ने इस गाने की धुन को तैयार किया था. ऋषि से जब पूछा गया कि उन्हें पीएम मोदी की इस मुलाकात से क्या लगता है कि चीन और भारत के रिश्ते सुधरेंगे? इस सवाल ऋषि बाले, 'मुझे राजनीतिक बातें नहीं आती. हम लोग तो बस मनोरंजन करना जानते हैं. अगर मेरे गाने से देश में अच्छे दिन आते हैं तो मुझे खुशी होगी.'
IPL नीलामी पर ऋषि कपूर ने किया सवाल, मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?
बता दें यह गाना 1982 की फिल्म ये वादा रहा का 'तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा' है. मोदी के सामने इस गाने का इंस्ट्रूमेंटल वर्जन पेश किया गया. वहीं बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री का संगीत के प्रति लगाव भी देखने को मिला. यहां पीएम मोदी और जिनपिंग ने म्यूजियम में लगीं ऐतिहासिक घंटियां बजाईं. देखें ये वीडियो: