केरल स्थित पाय्यनुर कस्बे के रहने वाले एमपी रामचंद्रन पिछले साल उस समय फेमस हो गए थे, जब उनकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए की तस्वीर वायरल हो गई थी. रामचंद्रन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दिखते हैं. अब रामचंद्रन एक कन्नड़ फिल्म में मोदी का किरदार निभा रहे हैं.
'स्टेटमेंट 8/11' नाम की ये कन्नड़ फिल्म नोटबंदी पर आधारित बताई जा रही है. इसे अप्पी प्रसाद निर्देशित कर रहे हैं. रामचंद्रन ने मीडिया से बातचीत में कहा है, 'मैंने फिल्म में तीन चार सीन किए हैं. इनमें से एक नोटबंदी की घोषणा का है.'
अक्षय की रुस्तम में पहनी यूनिफॉर्म के लिए इतने करोड़ तक पहुंची बोली
बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर उनकी जगह नए नोट लाने की घोषणा की थी. नोटबंदी की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने लंबा स्पीच दिया था.
अब इस पर बेंगलुरू की एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी फिल्म बना रही है. जल्द ये फिल्म रिलीज होगी.