बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर इनदिनों बेहद खुश हैं उनकी खुशी की वजह है चीन में पीएम मोदी के स्वागत के लिए उन पर फिल्माए गए गाने तू तू है वहीं...प्ले करना. ऋषि कपूर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए इस गाने के ऑरिजनल वीडियो को शेयर किया और ए पंचम दा का शुक्रिया किया. पीएम मोदी ने भी ऋषि के इस ट्वीट का जवाब इस अंदाज में दिया.
आसाराम को सजा, लेकिन PM मोदी को लेकर फरहान ने की ये अपील
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, तू तू है वही का ऑर्जिनल वर्जन जिसे किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया. चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी का स्वागत हमारे गाने से हुआ. सम्मानित महसूस कर रहा हूं. शुक्रिया पंचम.' इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पंचम दा भारतीय संगीत के महान कलाकार थे. उनका संगीत आज भी जादू बिखेरता है.'
बता दें मोदी के चीन दौरे पर चीनियों ने पीएम मोदी का स्वागत हिट बॉलीवुड फिल्म ये वादा रहा गाने के हिट गाने तू है वही दिल ने जिसे अपना... से किया. मोदी के सामने इस गाने का इंस्ट्रूमेंटल वर्जन पेश किया गया. वहीं बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री का संगीत के प्रति लगाव भी देखने को मिला.Pancham Da is a legend in the world of music. His work continues to enthral us.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2018
PM मोदी से मिले फिल्म 'बाहुबली' के अभिनेता प्रभास
पंचम दा द्वारा कंपोज किए गए और आशा भोसले और किशोर कुमार की आवाज में गाए गया ये गाना गोल्डन इरा का हिट सॉन्ग माना जाता है. इस गाने की सिंगर आशा भोसले ने भी ट्वीट किया, मैं हैरान हूं कि जो हमारी भाषा भी नहीं जानते उन्होंने इस गाने को पसंद किया. मैं जरूर जानना चाहूंगी मोदी जी को ये देखकर कैसा लगा?
पीएम मोदी ने आशा भोसले के साथ इस एक्सपीरियंस को ट्वीट कर बयां किया, पीएम ने लिखा, 'विदेशी जमीं पर अपना भारतीय म्यूजिक सुनकर शानदार अहसास होता है, खासकर जब मेजबान इसे प्ले करे, हमारी कला दुनियाभर में मशहूर है.'
Feels great to hear Indian music on foreign soil, especially when the host nation plays it! Our artistes are popular across the world. @ashabhosle https://t.co/HHTnDbb4XA
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2018