scorecardresearch
 

'ये वादा रहा' गाने पर ऋषि कपूर को मिला PM मोदी का जवाब

चीन में बॉलीवुड सॉन्ग से मोदी के स्वागत पर ऋषि‍ कपूर ने किया ट्वीट, मोदी ने दिया उन्हें ये जवाब.

Advertisement
X
पीएम मोदी और ऋषि‍ कपूर
पीएम मोदी और ऋषि‍ कपूर

Advertisement

बॉलीवुड स्टार ऋषि‍ कपूर इनदिनों बेहद खुश हैं उनकी खुशी की वजह है चीन में पीएम मोदी के स्वागत के लिए उन पर फिल्माए गए गाने तू तू है वहीं...प्ले करना. ऋषि‍ कपूर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए इस गाने के ऑरिजनल वीडियो को शेयर किया और ए पंचम दा का शुक्र‍िया किया. पीएम मोदी ने भी ऋषि‍ के इस ट्वीट का जवाब इस अंदाज में दिया.

 आसाराम को सजा, लेकिन PM मोदी को लेकर फरहान ने की ये अपील

ऋषि‍ कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, तू तू है वही का ऑर्जिनल वर्जन जिसे कि‍शोर कुमार और आशा भोसले ने गाया. चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी का स्वागत हमारे गाने से हुआ. सम्मानित महसूस कर रहा हूं. शुक्रि‍या पंचम.' इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कि‍या, 'पंचम दा भारतीय संगीत के महान कलाकार थे. उनका संगीत आज भी जादू बिखेरता है.'

Advertisement
बता दें मोदी के चीन दौरे पर चीनियों ने पीएम मोदी का स्वागत हिट बॉलीवुड फिल्म ये वादा रहा गाने के हिट गाने तू है वही दिल ने जिसे अपना... से किया. मोदी के सामने इस गाने का इंस्‍ट्रूमेंटल वर्जन पेश किया गया. वहीं बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री का संगीत के प्रति लगाव भी देखने को मिला.

PM मोदी से मिले फिल्म 'बाहुबली' के अभिनेता प्रभास

पंचम दा द्वारा कंपोज किए गए और आशा भोसले और किशोर कुमार की आवाज में गाए गया ये गाना गोल्डन इरा का हिट सॉन्ग माना जाता है. इस गाने की सिंगर आशा भोसले ने भी ट्वीट कि‍या, मैं हैरान हूं कि जो हमारी भाषा भी नहीं जानते उन्होंने इस गाने को पसंद किया. मैं जरूर जानना चाहूंगी मोदी जी को ये देखकर कैसा लगा?

पीएम मोदी ने आशा भोसले के साथ इस एक्सपीरियंस को ट्वीट कर बयां किया, पीएम ने लिखा, 'विदेशी जमीं पर अपना भारतीय म्यूजिक सुनकर शानदार अहसास होता है, खासकर जब मेजबान इसे प्ले करे, हमारी कला दुनियाभर में मशहूर है.'

Advertisement
Advertisement