पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक शुरू से ही विवादों में रही है. इसके कारण लगातार फिल्म की रिलीज डेट भी बदलती रही है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी बायोपिक को लेकर CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी को घेरा था और उनसे इस्तीफा देने की मांग की थी. अब इस पर फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने अपना जवाब दिया है. उन्होंने कहा- ''विपक्षी पार्टी फिल्म की वैधता को लेकर विरोध कर रही थी और लोग भी इस पर सवाल उठा रहे थे इसलिए फिल्म की रिलीज को टाला गया. हम पर बहुत ज्यादा अनावश्यक दबाव था''
सीबीएफसी पर फिल्म को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप पर डायरेक्टर ने कहा- ''फिल्म सर्टिफिकेशन को लेकर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं. हम फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर चुके हैं. हम जल्द ही सर्टिफिकेट की घोषणा करेंगे. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में फिल्म को लेकर सुनवाई है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि सुनवाई के बाद फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज हो जाएगी.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Dedicated to the spirit of our shaheed’s 🙏 Jai Hind 🇮🇳 🇮🇳 #SaugandhMujheIssMittiKi #PMNarendraModi
View this post on Instagram
क्या कहा था मनसे ने
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने चेयरमैन प्रसून जोशी से इस्तीफे की मांग की है. मनसे ने सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी पर आरोप लगाया है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म को स्पेशल ट्रीटमेंट दे रहे हैं. इसके अलावा मनसे ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन ने नियमों के विरुद्ध फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
गौरतलब है कि फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म में मनोज जोशी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. फिल्म को संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में राजेंद्र गुप्ता, बोमन ईरानी, दर्शन कुमार समेत अन्य एक्टर्स ने भी अहम किरदार निभाया है.