scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी: पहली बार बोले विवेक ओबेरॉय- उन्हें कॉपी करना नामुमकिन

Narendra Modi Biopic नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय ने कहा है कि वे फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी के रोल में विवेक ओबेरॉय
नरेंद्र मोदी के रोल में विवेक ओबेरॉय

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म में विवेक ओबेरॉय, मोदी का मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का पहला लुक सोमवार 7 जनवरी को रिलीज किया गया. नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक के लुक को मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. पहले चर्चा थी कि मोदी का रोल अनुभवी कलाकार और बीजेपी सांसद परेश रावल निभाएंगे. फिल्म में मोदी के रोल को लेकर विवेक ओबेरॉय ने अपने अनुभव साझा किए है.

विवेक ने PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं बहुत ज्यादा लकी हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला. मैं ठीक वैसा ही फील कर रहा हूं जैसा मैं 16 साल पहले महसूस करता था. मैं उस समय जैसा ही उत्साह और भूख महसूस कर रहा हूं, क्योंकि किसी भी कलाकार के लिए ये रोल उसके करियर के सबसे अहम किरदारों में से एक है. मैं चाहता हूं कि जब इस फिल्म के साथ मेरा सफर खत्म हो उस दौरान मैं ज्यादा बेहतर और एक अच्छा इंसान बनकर उभरू."

Advertisement

View this post on Instagram

At the Bogibeel Bridge in #Assam, which is India’s longest railroad bridge. Simply breathtaking!

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

View this post on Instagram

A morning in scenic Port Blair...an early sunrise and traditional attire. Thinking about the brave heroes of our freedom struggle, who gave their lives for our freedom.

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

विवेक ने कहा, "वे (मोदी) दुनिया के सबसे बड़े लीडरों में से एक रहे हैं. उनकी पर्सेनेलिटी को स्क्रीन पर फिल्माना अपने आप में एक बड़ा चुनौती है. उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनके बोलने की स्टाइल को कॉपी करना आसान नहीं है. मुझे सभी की दुआएं चाहिए ताकि मैं इस जर्नी को ठीक तरीके से पूरा कर सकूं."

View this post on Instagram

Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

सोशल मीडिया पर एक सेक्शन ऐसा भी है जिन्हें विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के लुक में बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं. वे एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. लोगों ने तो विवेक की कास्टिंग पर भी सवाल उठा दिया है. पीएम मोदी के रोल में विवेक को साइन किए जाने से नाराज एक खेमा मेकर्स के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहा है. उनका मानना है कि इस रोल के लिए परेश रावल को चुना जाना चाहिए था.

Advertisement

फिल्म का निर्देशन मैरिकॉम फेम उमंग कुमार कर रहे हैं.

View this post on Instagram

At the poster launch of #PMNarendraModi yesterday. Jacket : @niveditasaboocouture Styled by : @vasundhara.joshi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

Advertisement
Advertisement