बॉलीवुड एक्टर प्रशांत नारायणन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "प्रशांत नारायणन बायोपिक में विरोधी भूमिका निभाते नजर आएंगे. पीएम मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय लीड रोल में होंगे. इसका निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं."
सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह के प्रोडक्शन वाली इस फिल्म के बारे में एक सूत्र ने बताया, "प्रशांत इसमें विरोधी का किरदार निभाएंगे. वह देश के सबसे बड़े उद्योगपति आदित्य रेड्डी का काल्पनिक किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने अहमदाबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है." प्रशांत इस फिल्म से खुश हैं.
एक बयान में प्रशांत ने कहा, "मुझे यह किरदार देने और मुझ पर विश्वास करने के लिए मुकेश छाबड़ा और संदीप सिंह का आभारी हूं. यह जीवन में एक बार मिलने वाली उपलब्धि है. मैं उत्साहित हूं. यह सेट मेरे लिए एक बड़े परिवार की तरह है." इस पर निर्माता संदीप सिंह ने कहा, "मुकेश छाबड़ा को लगा कि प्रशांत इस किरदार के लिए सही हैं. जब वे आए तो उन्होंने मुझसे कहा कि आदित्य रेड्डी का किरदार मुझ पर छोड़ दो. हमने उन पर विश्वास किया और उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है. हम उनके अब तक के काम से बहुत खुश हैं."Actor Prashant Narayanan to play the antagonist in the biopic #PMNarendraModi... Stars Vivek Anand Oberoi... Directed by Omung Kumar... Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh... Official look: pic.twitter.com/L8CH8FcjXR
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2019
जय हिन्द. జై హింద్. ஜெய் ஹிந்த். Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi pic.twitter.com/t0lQVka7mJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 7, 2019
मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नरेंद्र दामोदर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शुरुआत करने से 2014 आम चुनाव के बाद देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने तक का सफर है. इसका निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर विजेता ओमंग कुमार कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग गुजरात के विभिन्न स्थानों तथा देश भर में होगी. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय हैं.