scorecardresearch
 

मोदी बायोपिक का दूसरा पोस्टर अमित शाह करेंगे इस दिन रिलीज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग चल रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह फिल्म का दूसरा पोस्टर 18 मार्च को जारी करेंगे.

Advertisement
X
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (PTI-फोटो)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (PTI-फोटो)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग चल रही है. इसमें विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में मनोज जोशी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोल प्ले कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह फिल्म का दूसरा पोस्टर 18 मार्च को जारी करेंगे. यह फिल्म ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित यह फिल्म 12 अप्रैल को देशभर में रिलीज होगी.

फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप एस सिंह ने इस फिल्म को बहुत खास बताया. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- ''यह फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है. पहले पोस्टर को बहुत सारा प्यार मिला था. अब केवल एक व्यक्ति इस प्यार को एक लेवल ऊंचे पायदान पर ले जा सकते है और वह हैं अमित शाह. मैं दूसरे पोस्टर के लॉन्च होने का इंतजार कर रहा हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

View this post on Instagram

We finally begin this journey with the love and blessings of Ganpati Bappa, dad @oberoi_suresh and each and every one of you. Thank you for your love and support. @omungkumar @officialsandipssingh @boman_irani @darshankumaar #pmnarendramodi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

View this post on Instagram

Life is too short to wake up with regrets. So love, live, laugh with those who matter and forget everyone else! #quotestoliveby #morningmotivation

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

एक इंटरव्यू के दौरान मनोज जोशी ने कहा था- ''यह मेरे लिए एक शानदार मौका है. अमित शाह जैसे लीडर को बड़े पर्दे पर निभाने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. इस किरदार के लिए जब मुझे कॉल किया गया तो मैंने तुरंत हां कर दिया.

फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में बोमन ईरानी प्रख्यात बिजनेस टाइकून रत्न टाटा की भूमिका में हैं. बायोपिक में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग गुजरात के कई हिस्सों में की जा रही है.

Advertisement
Advertisement