scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी: पहले से दमदार है विवेक ओबेरॉय की फिल्म का नया ट्रेलर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक, पीएम नरेंद्र मोदी का नया ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म के इस नए ट्रेलर को पहले ट्रेलर से ज्यादा प्रभावी है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय
पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक, पीएम नरेंद्र मोदी का नया ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म के इस नए ट्रेलर को पहले ट्रेलर से ज्यादा प्रभावी है. पिछली बार की तुलना में इस बार कुछ चीजें नई हैं. इस बार फिल्म से सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के लुक को भी दिखाया गया है. कई डायलॉग्स नए हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक भी अलग है.

ओमंग कुमार निर्देशित यह फिल्म लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद यानी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव तक के लिए इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया था. विपक्ष का भी आरोप था कि फिल्म में सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान है. मामला काफी वक्त तक कोर्ट में भी रहा, लेकिन चुनाव आयोग की वजह से फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका.

Advertisement

अब लोकसभा के सातों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और 23 मई को नतीजे आने वाले हैं. 24 मई को फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.

बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो इस बार ज्यादा खुलकर कांग्रेस पर हमला किया गया है. देखना होगा फिल्म में नरेंद्र मोदी की जिंदगी को किस तरह से दिखाया गया है और मोदी के रूप में विवेक ओबेरॉय ने कैसा काम किया है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement