पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के पोस्टर को लेकर अब शबाना आजमी का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने कहा है कि फिल्म के पोस्टर पर गीतकार जावेद अख्तर का नाम जानबूझकर लिखा गया है. ये बातें उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है. उन्होंने लिखा- ''यह स्पष्ट है कि लोगों को भ्रमित करने के लिए जानबूझकर नरेंद्र मोदी बायोपिक के पोस्टर पर जावेद अख्तर का नाम लिखा गया है. जबकि फिल्म का गाना 'ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में' दीपा मेहता की फिल्म 1947 अर्थ से लिया गया है.
हाल में जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म पर हैरानी जताई थी. दरअसल, गाना लिखने के लिए जावेद अख्तर को फिल्म के पोस्टर पर क्रेडिट लिस्ट में नाम दिया गया था. जबकि उन्होंने कोई गाना नहीं लिखा है. जावेद अख्तर ने लिखा- ''मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं. मैंने फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिखा है.''
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 23, 2019
Am shocked to find my name on the poster of this film. Have not written any songs for it ! pic.twitter.com/tIeg2vMpVG
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 22, 2019
Its a wonderful song https://t.co/6EpDkdPwhQ
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 24, 2019
हालांकि बाद में प्रोड्यूसर एस संदीप सिंह ने पोस्टर पर जावेद अख्तर के नाम के उपयोग को लेकर अपना पक्ष रखा था. उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया, ''जावेद और समीर हमारे देश के महान गीतकार हैं. मैं उनके गानों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. हमने फिल्म में साल 1998 में आई फिल्म 1947 अर्थ का एक गाना इस्तेमाल किया है. गाने का नाम ईश्वर अल्लाह है. मैंने टीसीरीज से गुजारिश की थी कि वे हमें ये गाना दे दें क्योंकि ये फिल्म की थीम से मेल खाता है. ये एक शानदार सॉन्ग हैं और मुझे लगता है कि ये जावेद साब का बेहतरीन काम है.'