प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुंबई के नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा का उद्घाटन किया. इस दौरान समारोह में बॉलीवुड और मनोरंजन जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की. कई सारे सेलिब्रिटीज ने इस समारोह का हिस्सा बन कर खुद को सम्मानित महसूस किया और प्रधानमंत्री संग सेल्फी भी खिंचवाईं. समारोह में पीएम मोदी काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने भाषण के दौरान समाज में फिल्मों के जरिए हो रहे सकारात्मक बदलाव के बारे में बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर समारोह के दौरान की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
नरेंद्र मोदी ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई सारी तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वे बॉलीवुड कलाकारों संग नजर आ रहे हैं. मोदी ने आशा भोसले, जितेंद्र, आमिर खान और मनोज कुमार के साथ फोटो साझा की है. साथ ही कैप्शन में मोदी ने लोगों से इस म्यूजियम में विजिट करने की बात भी कही. इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ भी की. टीवी क्वीन एकता कपूर ने पिता जितेंद्र के साथ नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा की.
View this post on Instagram
#Mumbai is home to a wonderful National Museum of Indian Cinema. Go visit it whenever you can!
मोदी ने कहा कि फिल्मों ने लोगों के सोचने के नजरिए में बदलाव लाने की कोशिश की है. देश बदल रहा है. लोग अपनी समस्याओं का समाधान निकालने में खुद सक्षम हो रहे हैं. अगर लोगों की मिलियन प्रॉब्लम्स हैं तो आज उसके बिलियन सॉल्यूशन्स भी हैं. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए जल्द ही सिंगल विंडो क्लीयरेंस की शुरुआत होगी. इससे सभी को देश के अंदर किसी भी फिल्म को शूट करने की अनुमती होगी. मोदी ने ये भी कहा कि सरकार फिल्मों में पायरेसी के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए द सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 को प्रभाव में लाने का प्लान बना रही है.
आशा भोंसले को किया इग्नोर, सिंगर ने सोशल मीडिया पर उतारा गुस्सा
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
म्यूजियम की बात करें तो इसे बनाने में 141 करोड़ की कुल लागत आई है. इसे नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम द्वारा प्रेजेंट किया गया है. म्यूजियम को 19वीं सताब्दी के आलिशान गुलशन महल के अंदर स्थापित किया गया है. बिल्डिंग में चार प्रदर्शनी घर होंगे जिसमें भारतीय सिनेमा के पिछले 100 साल के सुनहरे पलों को कैद किया गया है.