प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इसरो की तारीफ करने वाले बॉलीवुड स्टार्स का शुक्रिया अदा किया. भारतीय स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन यानी इसरो के चंद्रयान 2 के चांद पर लैंड ना कर पाने और संपर्क खो देने के बाद देशभर सहित बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने इसरो के चीफ और पूरी टीम का हौसला बढ़ाया था. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी भी इसरो चीफ के. सिवान को दिलासा देते नजर आए थे.
मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा के ट्ववीट का जवाब दिया. उन्होंने अनुष्का के हौसलाअफजाई करते ट्वीट के जवाब में लिखा, 'हमें सही में अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है. इसरो ने कई यंग लोगों को साइंस लेने के लिए प्रेरित किया है और ये अपने आप में एक जीत है.'
Indeed, we are proud of our scientists. @isro has inspired thousands of young minds to take up science and that is a victory on its own. @AnushkaSharma https://t.co/WI21OJjncZ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019
वहीं सोनम ने मोदी और इसरो चीफ सिवान की वीडियो को शेयर करते हुए उसकी प्रशंसा की थी. इसके जवाब में मोदी ने लिखा, 'कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय ने इसरो को स्पेस टेक्नोलॉजी में आगे कर दिया है और उनका यही जूनून उन्हें बड़ी ऊंचाईयों तक पहुंचाएगा.'
Hardwork and dedication has made @isro a pioneer in space technology and the same passion will continue to ensure they scale newer heights. https://t.co/N5FqOpZv5X
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019
सोनम और अनुष्का ही बल्कि पीएम मोदी ने डायरेक्टर मधुर भंडारकर को भी जवाब दिया. मधुर ने मोदी की तारीफ करते हुए इसरो पर गर्व जताया था. इसपर मोदी ने लिखा, 'क्या हम हमेशा ये नहीं कहते हैं कि भारत एक परिवार है? अच्छी बातें और सपोर्ट की आपको परिवार बनता है. हमें सही में इसरो और उसके वैज्ञानिकों पर गर्व है.'
Don't we often say India is a family? Warm words and support is what a family is all about. Indeed, we are proud of @isro and our scientists. https://t.co/Zc2LG9iPvm
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019
बता दें कि विक्रम नाम के चंद्रयान 2 को 14 अगस्त को लॉन्च किया गया था. लगभग 23 दिन पृथ्वी के ऑर्बिट में चक्कर लगाने के बाद ये यान चांद की ओर बढ़ा था. दुर्भाग्यवश चंद्रयान 2 के लैंड होने से पहले उसका संपर्क इसरो से टूट गया और वो चांद के साउथ पोल रीजन में लैंड नहीं कर पाया.
इसरो के चीफ के सिवान ने बताया कि विक्रम लैंडर का संपर्क इसरो से तब टूटा था जब वो चांद की सतह से महज 2.1 किलोमीटर की दूरी पर था. फिलहाल विक्रम लैंडर की लोकेशन का पता लगाया जा चुका हैं.