प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुपरस्टार रजनीकांत को उनके 64वें जन्मदिन पर तमिल में बधाई दी. पीएम ने ट्विटर पर रजनी को बधाई देते हुए लिखा, 'मैं सुपर स्टार रजनीकांत जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर करे उनकी उम्र लंबी हो और स्वास्थ्य भी अच्छा रहे.'
सुपरस्टार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लिंगा' भी शुक्रवार को रिलीज हो गई, जिसमें अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. दूसरी ओर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने एक ट्वीट को रीट्विट किया है, इसमें रजनीकांत के एक फैन ने उनका जन्मदिन मनाने के लिए छुट्टी मांगी है. उनकी कपंनी ने इस कर्मचारी की छुट्टी मंज़ूर भी कर ली.
Tweeting in Tamil, PM @narendramodi wished Shri Rajinikanth on his birthday & prayed for his long life & good health. @superstarrajini
— PMO India (@PMOIndia) December 12, 2014
இன்று பிறந்த நாள் காணும் பெருந்தகை ரஜினி காந்த் அவர்கள் நீண்ட. நெடுங்காலம் சிறந்த நலத்துடன் வாழ வாழ்த்துகிறேன்... @superstarrajini
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2014