scorecardresearch
 

विधु विनोद चोपड़ा को 'ब्रोकन हॉर्सेज' के लिए पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने मशहूर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा को उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' के लिए शुभकामनाएं दी हैं. यह जानकारी सोमवार को विधु के प्रवक्ता ने दी.

Advertisement
X
PM Narinder Modi and Vidhu Vinod Chopra
PM Narinder Modi and Vidhu Vinod Chopra

Advertisement
पीएम  नरेंद्र मोदी ने मशहूर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा को उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' के लिए शुभकामनाएं दी हैं. यह जानकारी सोमवार को विधु के प्रवक्ता ने दी.

10 अप्रैल को 'ब्रोकन हॉर्सेज' की स्क्रीनिंग से पहले विधु इसे प्रधानमंत्री को दिखाना चाहते थे, लेकिन उनके व्यस्त होने की वजह से यह संभव नहीं हो सका. विधु के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने विधु के लिए एक संदेश भिजवाया है. इसमें उन्होंने स्क्रीनिंग में उन्हें आमंत्रित करने के धन्यवाद और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

रोमांच से भरपूर 'ब्रोकन हॉर्सेज' अमेरिका-मेक्सिको सीमा गैंगवार की गैंगवॉर पर बेस्ड है. यह भाइयों के रिश्ते और उनके ईमानदारी के कायदे के बारे में है.

फिल्म की स्क्र‍िप्ट विधु और अभिजात जोशी ने लिखी है. इसमें हॉलीवुड अभिनेता विंसेंट डीओनोफ्रियो, एंटन येल्चिन, क्रिस माक्र्वेट और मारिया वैल्वर्ड अहम भूमिका में हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement