आज राष्ट्रपित भवन में नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान सांसद बन चुके बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे. इसमें हेमा मालिनी, सनी देओल, रवि किशन, किरण खेर और मनोज तिवारी जैसे सितारे शामिल हैं. मोदी के दूसरे टर्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे हैं.
एक्टर परेश रावल का आज जन्मदिन है. उन्होंने मोदी के शपथ ग्रहण को अपना बर्थडे गिफ्ट बताया. परेश ने लिखा, ''आज का दिन शुभ और गौरवशाली है क्योंकि हमारे प्रिय पीएम नरेंद्र मोदी जी दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले रहे हैं. यह मेरे जन्मदिन पर सबसे बड़ा, खुशहाल और बड़ा उपहार है.''
Today is a very auspicious and a glorious day as our beloved PM Shri @narendramodi ji is taking oath for the second term . This makes it the biggest happiest n most blessed gift on my Birthday today . 🙏🇮🇳
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 30, 2019
Honoured to be invited again to the swearing in ceremony. I’m watching @narendramodi bhai taking his oath for the 3rd time on his journey from CM Gujarat to PM of Bharat once again! Feeling like a small part of an incredible history 🇮🇳 #ModiSarkar2 #NamoAgain #ModiSwearingIn pic.twitter.com/jzk1jV6lVn
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 30, 2019
विवेक ओबेरॉय ने लिखा, ''सेरेमनी में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. गुजरात के सीएम से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक मैं नरेंद्र मोदी भाई को तीसरी बार शपथ लेते देख रहा हूं.''
एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने पीएम के शपथ ग्रहण को हिस्टोरिकल बताया है. कहा, ''देश ने सरकार का चयन कर लिया है. किरण इस सरकार में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हैं. मोदी इस देश को आगे ले जा रहे हैं. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे इस हिस्टोरिकल इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिला.''