दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ पुलिसकर्मी को 'ठुल्ला' बुलाने पर शिकायत दर्ज की गई है. एक्टर के खिलाफ दिल्ली के अशोक नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता का नाम उल्हास पीआर बताया जा रहा है और वह एक शॉर्ट फिल्ममेकर हैं. पुलिस को अपनी शिकायत में उल्हास ने लिखा है कि आमिर खान ने अपनी फिल्म 'पीके' में पुलिसकर्मी को 'ठुल्ला' कहकर बुलाया था.
उल्हास के मुताबिक, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री पर केस हो
सकता है तो फिल्म अभिनेता आमिर खान कैसे बचे रह सकते हैं. जबकि देश के लोगों तक उनकी पहुंच भी बहुत ज्यादा है.