बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. एक बेहद यंग और टैलेंटेड एक्टर के जाने से फैंस सदमे में हैं और बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सुशांत के इस फैसले पर हैरानी जताई है. सुशांत को आखिरी बार देखने के लिए रिया कूपर अस्पताल पहुंची थीं. वे अस्पताल से बाहर निकलने के बाद काफी अपसेट नजर आ रही थीं. सुशांत की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 6 लोगों के स्टेटमेंट को रिकॉर्ड करने का फैसला किया है.
बांद्रा पुलिस ने कुल 6 लोगों की स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है जिनमें सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी का नाम भी शामिल है. महेश शेट्टी के बयान को रिकॉर्ड कर लिया गया है लेकिन उनके बयान को एक बार फिर डिटेल में रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके अलावा सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती के बयान को भी जल्द रिकॉर्ड किया जाएगा. बता दें कि सुशांत ने सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठाने से पहले रिया और महेश शेट्टी को कॉल किया था. हालांकि दोनों ने ही सुशांत का कॉल पिक नहीं किया था. महेश ने जब सुशांत को कॉल बैक किया तो वे आत्महत्या कर चुके थे.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में आत्महत्या करने के बाद से ही फैंस के बीच कई थ्योरी चल रही हैं. कई लोगों का ऐसा मानना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से पूरा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था. इस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया वही कुछ लोग सुशांत की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन पर नेपोटिज्म प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि बॉलीवुड से लगभग हर सितारे ने सुशांत की मौत को लेकर गहरा दुख जताया है और उन्हें एक बेहतरीन और पावरहाउस एक्टर बताया है.