scorecardresearch
 

पूजा बत्रा ने छात्रों को पढ़ाया सोशल मीडिया का पाठ

विरासत फिल्म के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने वाली ऐक्ट्रेस पूजा बत्रा बेशक काफी दिनों से सिल्वर स्क्रीन से नदारद हैं लेकिन उनकी सक्रियता पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं. हाल ही में उन्होंने व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस में लेक्चर दिया.

Advertisement
X

Advertisement
'विरासत' फिल्म के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने वाली ऐक्ट्रेस पूजा बत्रा बेशक काफी दिनों से सिल्वर स्क्रीन से नदारद हैं लेकिन उनकी सक्रियता पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं.

हाल ही में उन्होंने फिलाडेल्फिया के व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस में डिजिटल मार्केटिंग ऐंड ई-कॉमर्स पर लेक्चर दिया. उन्हें इसके लिए इन्वाइट किया गया था. 

उन्होंने यहां एमबीए के छात्रों के साथ पर्सनल ब्रांड और सोशल मीडिया को लेकर अपने विचार साझा किए. यहां के अपने अनुभव के बारे में पूजा कहती हैं, 'तीन साल पहले तक सोशल मीडिया से मेरा कोई वास्ता नहीं था, लेकिन मेरे एक दोस्त ने टिवटर एकाउंट खोलने के लिए कहा और कहा कि ऐसा करना काफी जरूरी है. मुझे भी इसकी अहमियत समझ में आ गई और व्हार्टन मैं इसी बारे में अपने अनुभव को साझा करने गई थी. मेरे लेक्चर के तुरंत बाद ही मुझे टिवटर पर छात्रों के थैंक्स के मैसेज मिले.' यह हुई न बात.

Advertisement
Advertisement