एक्ट्रेस पूजा बत्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. पूजा बत्रा अपने फैन्स के लिए समय-समय पर नई तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. अब पूजा ने एक नई तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पूजा के साथ उनके पति और एक्टर नवाब शाह नजर आ रहे हैं.
पूजा बत्रा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि ये पिछले साल की तस्वीर है और इस दौरान ही नवाब ने उन्हें प्रपोज किया था जब ये तस्वीर क्लिक की गईं. पूजा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'पिछले साल आज ही के दिन जब मेरे पति नवाब शाह ने मुझे प्रपोज किया था. इस दौरान उनकी मां और पूरा परिवार भी मौजूद था. आपका आशीर्वाद और प्यार हमेशा हमारे साथ रहे.'
View this post on Instagram
Advertisement
पूजा और नवाब शाह ने पिछले साल 4 जुलाई को नई दिल्ली में शादी की थी. इस दौरान दोनों के परिवार के सदस्य मौजूद थे. नवाब शाह ने कई हिट फिल्मों में भी काम किया है. नवाब शाह को हाल ही में फिल्म दबंग 3 में देखा गया था. इससे पहले उन्हें सलमान के साथ टाइगर जिंदा है में भी देखा गया था.
ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को बताया 'अगला अमिताभ', ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
सोनू सूद से शख्स ने की सलून पहुंचाने की अपील, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
पूजा बत्रा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले पूजा ने सोनू आहलूवालिया से शादी की थी. हालांकि बाद में पूजा ने सोनू से अलग होने का फैसला किया था और 2011 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद नवाब और पूजा की मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करने का फैसला किया.