scorecardresearch
 

पूजा भट्ट को शराब छोड़े हुए तीन साल, इंस्टा पर शेयर किया एक्सपीरियंस

पूजा भट्ट की शराब की लत से लड़ाई को शुरू किए तीन साल हो गए और एक्ट्रेस अपने नए जीवन और नजरिए के साथ काफी खुश हैं.

Advertisement
X
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. पूजा बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ भी खुलकर शेयर करती हैं. पूजा भट्ट कई बार अपनी शराब की लत के बारे में भी बात कर चुकी हैं. हालांकि अभी वह शराब की लत से दूर ही हैं.

पूजा भट्ट की शराब की लत से लड़ाई को शुरू किए तीन साल हो गए और एक्ट्रेस अपने नए जीवन और नजरिए के साथ काफी खुश हैं. फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा ने सोमवार को अपने तीन साल पूरे कर लिए. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी नई जिंदगी का जश्न मनाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने लिखा, "हम सच जानते हैं और सच आपको मुक्त करता है, आज संयम के तीन साल पूरे हुए. ब्रह्मांड का और मुझे संभालने वाले हाथों का शुक्रिया."

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "इस नए जीवन के लिए, नए परिपेक्ष्य के लिए और खुद को और जीवन को नया नजरिया देने की क्षमता को नवीनीकृत करने के लिए आभारी हूं."

View this post on Instagram

“Ye shall know the truth, and the truth shall make you free" (John 8:32) Three years sober today. Gratitude to the universe & the hand that guides me. Grateful for this new life,for new perspective and renewed capacity to look myself & life squarely in the eye. 🙏🖤 #threeyearssober #sobriety #clarity #vulnerability #strength #onedayatatime #onestepatatime

A post shared by Pooja B (@poojab1972) on

सड़क 2 में बिजी पूजा भट्ट

इससे पहले पूजा भट्ट ने बताया था कि दिसंबर 2016 में शराब छोड़ने से पहले वह शराब पीने की आदी थीं और उन्हें शराब छोड़े हुए करीब 3 साल हो गए हैं. पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर किसी भी चीज की लत से पीछा छुड़ाने के बारे में एक पोस्ट लिखा है.

पूजा भट्ट फिल्म सड़क में भी नजर आई थीं. सड़क में उनके साथ संजय दत्त मुख्य किरदार में थे. अब पूजा इसकी दूसरी किस्त सड़क 2 में भी काम कर रही हैं. फिल्म सड़क 2 में पूजा भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट भी हैं. हाल ही में सड़क 2 की स्टारकास्ट शूट करने के बाद वापस लौटी थी. सभी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अभी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. आलिया और पूजा भट्ट सड़क 2 की शूटिंग की कई तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement