scorecardresearch
 

जब तक घर और बेडरूम में चीजें न बदलें, कुछ नहीं बदलता: पूजा भट्ट

इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट में पूजा भट्ट और श्रीलेखा मित्रा ने 5 अक्टूबर के सेशन में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान पूजा ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के बारे में बात की.

Advertisement
X
पूजा भट्ट (फोटोः इंडिया टुडे)
पूजा भट्ट (फोटोः इंडिया टुडे)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा और पूजा भट्ट ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान पूजा ने कास्टिंग काउच, घरेलू हिंसा और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर बेबाक राय रखी. पूजा ने कहा, "मैं ये यकीन करना चाहती हूं कि चीजें बदल गई हैं. लेकिन हकीकत यह है कि कुछ भी नहीं बदलता है, जब तक कि आपके घर और बेडरूम में कुछ न बदला हो."

उन्होंने कहा, "यदि आप अपने भीतर के एग्रेशन को निकाल पा रहे हैं तो यही अपने आप में बड़ी बात है."

इन दिनों सुर्खियों में बने तनुश्री-नाना विवाद को लेकर पूजा ने कहा, "जहां तक तनुश्री और नाना पाटेकर के मामले की बात है, तो इसमें दो वर्जन हैं. पहला उनका जो सालों से नाना के साथ काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि नाना पूरी तरह जेंटलमैन हैं. दूसरा उनका जो कहते हैं तनुश्री को बोलने की पूरी इजाजत देना चाहिए. इस मसले की जांच हो, लेकिन सवाल ये है कि जांच कौन करेगा." पूजा ने यह भी कहा कि नाना उदार आदमी हैं, लेकिन तनुश्री की आवाज नहीं दबानी चाहिए.

Advertisement

उत्पीड़न से जुड़े सवाल और तनुश्री मामले को लेकर श्रीलेखा ने कहा, "मैंने तनुश्री के वीडियो देखें. उसमें उनकी एक बात से मैं सहमत नहीं. तनु कह रही हैं कि अभी भी कई एक्टर नाना के साथ काम कर रहे हैं. मेरा मानना है कि पहले ये लड़ाई आप की है. और आपको जरूरत नहीं है कि पूरी इंडस्ट्री आप की लड़ाई में साथ ही हो." श्रीलेखा ने कहा, "मैं उनका प्रोत्साहन करती हूं, उनके साथ खड़ी हूं. मैं मानती हूं कि चीजें बदली हैं. कम से कम कोलकाता में तो चीजें बदली ही हैं."

Advertisement
Advertisement