scorecardresearch
 

27 साल बाद संजय दत्त और पूजा भट्ट की दिखेगी जोड़ी, महेश भट्ट बनाएंगे सड़क-2

महेश भट्ट 1991 की हिट फिल्म सड़क का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इसके सीक्वल में 27 साल बाद पूजा भट्ट और संजय दत्त की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
पूजा भट्ट और संजय दत्त
पूजा भट्ट और संजय दत्त

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट 1991 की हिट फिल्म सड़क का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इसके सीक्वल में 27 साल बाद पूजा भट्ट और संजय दत्त की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी. हालांकि फिल्म के लिए नई स्टारकास्ट के नाम भी तय किए जा रहे हैं.

महेश भट्ट सड़क-2 की स्क्रिप्टिंग और प्रोडक्शन में शामिल होंगे. इसके डायरेक्शन का फिलहाल उनका कोई प्लान नहीं है. इसे अगले साल 31 अगस्त को रिलीज करने की तैयारी है.

पूजा भट्ट ने 3 साल की उम्र में कमाए थे 1200 रुपये, घर चलाने में मिली थी मदद

जब से इस फिल्म का सीक्वल अनाउंस हुआ है पूजा की खुशी का ठिकाना नहीं है. हाल ही में पूजा भट्ट ने संजय और महेश भट्ट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. एक इंटरव्यू में पूजा ने फिल्म के बारे में कहा, सड़क-2 के हर फ्रेम में संजय दत्त होने वाले हैं. हालांकि मेरा किरदार थोड़ा अलग है. यह फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक संजू की फिल्म होगी.

Advertisement

And the smile says it all! Thank you @maheshfilm for the most heartfelt screenplay with a narration to match! #Sadak2 is certainly your ode to @duttsanjay if ever there was one! This story immortalises Ravi and especially his overwhelming love for Pooja... a much needed love story for the ‘unfeeling’ times we live in! #Sadak2 #puresoul #❤️

A post shared by Pooja B (@poojab1972) on

हालांकि फिल्म के लिए युवा किरदारों की भी तलाश की जा रही है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि डैड की फिल्म में आलिया भी होंगी. तो फिलहाल ऐसा नहीं होने जा रहा है. महेश भट्ट का सड़क-2 में आलिया को कास्ट करने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन पूजा भट्ट इसमें अब तक के सबसे अलग अंदाज में नजर आएंगी.

महेश भट्ट धमकी मामला- आरोपी ने 8 और सेलिब्रिटी को धमकी भरे कॉल किए थे

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा, जब हमने पहली सड़क बनाई थी तब संजय 32 साल के थे और अब वह 54 साल के रवि हो चुके हैं. सड़क में एक इमोशनल कनेक्शन था जिसे हम बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं. इतने सालों बाद इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में संजय को देखना मजेदार होगा. वह पिछले तीन महीने से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement