scorecardresearch
 

पूजा भट्ट बला की खूबसूरत पर्फेक्‍ट डांसर की तलाश

बॉलीवुड निर्देशिका और अभिनेत्री पूजा भट्ट अपनी फिल्म 'कैबरेट' की मुख्य भूमिका के लिए नृत्य में पारंगत किसी अभिनेत्री की तलाश में हैं.

Advertisement
X
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट

बॉलीवुड निर्देशिका और अभिनेत्री पूजा भट्ट अपनी फिल्म 'कैबरेट' की मुख्य भूमिका के लिए नृत्य में पारंगत किसी अभिनेत्री की तलाश में हैं.

Advertisement

पूजा ने एक बयान में कहा, 'इस बार मैं एक बड़ी खोज में हूं. कोई ऐसी नायिका जो ना सिर्फ बला की खूबसूरत हो, अच्छी नृत्यांगना हो बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ फिल्म में एक डांसर का किरदार निभा सके.'

फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू की जाएगी. फिल्म निर्माण कंपनी 'फिश आई नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड' और 'सिनोजर नेटवक्र्ज' के बैनर तले बन रही फिल्म का निर्माण पूजा भट्ट और अमित राव कर रहे हैं, जबकि कौस्तव नारायण नियोगी फिल्म का निर्देशन करेंगे.

कहा जा रहा है कि मुख्य भूमिका के लिए फिल्मकार अब तक कई अभिनेत्रियों से मिल चुके हैं लेकिन उनकी तलाश अब तक पूरी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement