बॉलीवुड में MeToo मूवमेंट पिछले कुछ दिनों से काफी सक्रिय हो गया है. जबसे फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर आरोप लगाया है उसके बाद से सेक्शुअल हैरेसमेंट झेलने वाली महिलाओं के बीच साहस बढ़ा है और अब एक-एक कर के इसके नए मामले सामने आ रहे हैं. फिल्म निर्देशक विकास बहल पर महिला उत्पीड़न का आरोप लगा है. इस पर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशनल टूर के दौरान फिल्म की ही निर्माता कंपनी फेंटम में काम करने वाली एक महिला ने फिल्म के निर्माताओं में शुमार विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. फेंटम कंपनी बंद होने के बाद अब विकास बहल के साथ रहे उनके पार्टनर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने महिला का सपोर्ट किया है.
You've to teach your young girls & boys there'll be somebody who might want to exploit you, you've to stand up to that & also for others who're getting exploited. Don't dismiss someone raising their voice: Pooja Bhatt on sexual harassment allegations against director #VikasBahl pic.twitter.com/pgohBXwqvV
— ANI (@ANI) October 7, 2018
अब इस केस पर पूजा भट्ट ने एक समाचार एजेंसी को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- घर में सभी को अपने युवा बच्चों को ये समझाने की जरूरत है कि उन्हें किस-किस तरीके से शोषित किया जा सकता है. आपको अपने बच्चों के साथ उन सभी के लिए खड़े होने की जरूरत है जो एक्सप्लॉएट हो रहे हैं.
पूजा ने आगे कहा कि हर आदमी दरिंदा नहीं हो सकता और हर महिला पीड़ित नहीं हो सकती. अगर आप ये सोचे की हर आदमी आपके लिए खड़ा होगा तो ये संभव नहीं है. आपको अपना सच खुद सामने लाना होगा. सत्य को किसी पीआर की जरूरत नहीं है.
बता दें कि निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस वाकये पर सफाई पेश की है. अनुराग ने हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा, "जो भी हुआ वो गलत था. हम लोगों ने इस मामले को ठीक से हैंडल नहीं किया. हम पूरी तरह से नाकाम रहे. मैं खुद के सिवा किसी और पर आरोप नहीं लगा सकता हूं."
उन्होंने आगे कहा "मैं अब इसे ठीक से हैंडल करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं. मुझे उस महिला पर पूरा भरोसा है. उस महिला को पूरा सपोर्ट करता हूं. उन्होंने कहा, विकास बहल ने जो भी किया वो डराने वाला है. हम लोग पहले से ही चीजों को ठीक करने में लगे हैं.