scorecardresearch
 

चेहरे पर मास्क, हाथों में दस्ताने, इस फिल्म की शूटिंग के लिए जॉर्जिया रवाना हुईं पूजा हेगड़े

पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह एयरपोर्ट पर मास्क पहन कर बैठी नजर आ रही हैं. पूजा ने लॉन्ग स्लीव टीशर्ट पहनी हुई है और हाथों में ग्लव्स पहने हुए हैं.

Advertisement
X
पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े

Advertisement

बॉलीवुड से लेकर बाजार तक कोरोना का असर हर जगह देखने को मिल रहा है. रिलीज हुई फिल्में जहां काफी कम कमाई कर रही हैं वहीं आने वाले वक्त में रिलीज होने जा रही फिल्मों की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है. फिल्मों के अलावा बॉलीवुड जगत से जुड़े कई इवेंट्स भी कैंसिल किए गए हैं. सेलेब्स भी पब्लिक प्लेस में जाते वक्त मास्क और सैनिटाइजर जैसी चीजों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हाल ही में सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की कास्ट में शामिल हुई हैं. पूजा प्रभास स्टारर फिल्म में भी जल्द ही नजर आएंगी. अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का नाम प्रभास 20 होगा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये फिल्म प्रभास की 20वीं फिल्म होगी. वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए हाल ही में जॉर्जिया रवाना हुई हैं.

Advertisement

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह एयरपोर्ट पर मास्क पहन कर बैठी नजर आ रही हैं. पूजा ने लॉन्ग स्लीव टीशर्ट पहनी हुई है और हाथों में ग्लव्स पहने हुए हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए वह पूरी तरह प्रोटेक्टेड नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में पूजा ने लिखा- ये वो चीजें हैं जो मैं फिल्मों से प्यार के चलते करती हूं. जॉर्जिया मैं आ रही हूं. तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

View this post on Instagram

The things I do for the love of films... Georgia, here I come...(Rocky Theme song playing in the background) 😷🧤#Prabhas20 #backoffcorona #shootlife

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja) on

View this post on Instagram

🌟🌟🌟

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja) on

कोरोना वायरस के चलते कसौटी... की क्रू ने पहना मास्क, ऐसे हो रही शूटिंग

कोरोना का खौफ, बंद हो सकती है सभी टीवी शोज की शूटिंग

बता दें कि तस्वीर को कुछ ही घंटों में 6 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. ग्लव्स और मास्क पहनी पूजा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है और कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपने विचार लिखे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर पूजा जींस भी पहन लेतीं तो पूरा शरीर कवर हो जाता और फिर तो कोरोना उन्हें छू भी नहीं पाता. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या ये वापस आपको भारत आने देंगे?

Advertisement

Advertisement
Advertisement