'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रह चुकी पूजा मिश्रा एक बार फिर अपनी हैरत में डाल देनी वाली हरकत से सुर्खियों में है. पूजा मिश्रा का द्वारका के एक होटल के स्टाफ के साथ हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यूट्यूब पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में पूजा मिश्रा होटल के स्टाफ के साथ गाली-गलौच के साथ साथ हाथापाई भी करती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पूजा मिश्रा होटल से अपना सामान लिए बाहर जा रही हैं और होटल का स्टाफ उन्हें बिल पेमेंट के चलते रोकने की कोशिश कर रहे हैं. स्टाफ द्वारा रोके जाने का विरोध कर रही पूजा मिश्रा अचानक स्टाफ के साथ मारपीट पर उतर आती हैं.
सूत्रों की मानें तो होटल में रुकीं इस एक्ट्रेस ने अपने रूम कई चीजों को तोड़ दिया. इस नुकसान के लिए जब स्टाफ ने उन्हें बिल पेमेंट के लिए कहा था तो पूजा मिश्रा उनसे हाथापाई पर उतर आईं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पूजा मिश्रा इससे पहले भी राजस्थान के एक होटल में उनका सामान चोरी होने और उनके साथ छेड़खानी करने के चलते शिकायत दर्ज करवाने के मामले में सुर्खियों में रह चुकी हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही पूजा मिश्रा ने नोएडा के एक गेस्ट हाउस में उनके साथ रेप होने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस शिकायत दर्ज करवाई थी.
देखें एक्ट्रेस पूजा मिश्रा का होटल स्टाफ के साथ हाथापाई करने का वीडियो: