'बिग बॉस 5' में कंटेस्टेंट के तौर पर घमासान मचाने वाली मॉडल, एक्ट्रेस पूजा मिश्रा ने सोनाक्षी सिन्हा उनकी मां पूनम सिन्हा, ईशा कोपिकर और उनके पति समेत दो और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.
पूजा मिश्रा ने इन हस्तियों पर उदयपुर के एक होटल में उनका यौन उत्पीड़न करवाने और उनके सामान की चोरी करने की साजिश करने का आरोप लगाया है. पूजा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक उदयपुर के एक होटल में रूकी थीं. वह एक इवेंट के सिलसिले में यहां पहुंची थी. उन्होंने पुलिस शिकायत में कहा कि उनके कमरे eमें दो अंजान लोगों को उन्हें परेशान करने के लिए भेजा गया. उनकी अनुमति के बिना उनके कमरे से उनके पर्स और सिगरेट चुराए गए और फिर वापिस पर्स को उनके कमरे में रख दिया गया. पूजा ने यह भी बताया कि उनमें से एक शख्स ने उनसे झेड़झाड़ करने की भी कोशिश की.
उदयपुर के अंबा माता पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई इस FIR में पूजा की ओर से लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है इसकी छानबीन में पुलिस जुटी है.