scorecardresearch
 

पूजा चोपड़ा का एनिमल लव

फिल्म ‘कमांडो’ में ऐक्शन भरे हाथ दिखा चुकीं पूजा चोपड़ा ने हाल ही में जानवरों को लेकर अपने प्रेम का इजहार किया. उनका मानना है कि जैसे ही उन्हें मौका मिलेगा वह एक डॉगी जरूर पालना चाहेंगी.

Advertisement
X
Pooja Chopra
Pooja Chopra

फिल्म ‘कमांडो’ में अपने ऐक्शन के साथ कइयों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर करने वाली पूजा चोपड़ा के नए प्रेम का हाल ही में पता चला है. अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया है कि जब वे घर से स्कूल के लिए जाती थीं, तो गली के कुत्तों को अपने टिफिन से खाना निकालकर दे देतीं थीं. वे लंच ब्रेक में खुद खाना न खाकर कुत्तों को खाने को देती थीं. वह उनके अच्छे दोस्त भी बन गए थे.

Advertisement

एक दिन जब वे अपनी मम्मी के साथ कहीं से लौट रहीं थीं तो उसी समय कुछ कुत्ते आकर उनके आगे पीछे घूमने लगे. जब उनकी मम्मी ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने सारी बात बता दी. पहले तो उनकी मम्मी को गुस्सा आया लेकिन जानवरों को लेकर उनका प्रेम देखकर उनका गुस्सा हवा हो गया. पूजा कहती हैं, अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वे डॉग को जरूर पालना चाहेंगी.

Advertisement
Advertisement