बिकिनी गर्ल पूनम पांडे हमेशा से अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुखियों में रहती हैं. दिवाली के मौके पर पूनम मस्त अंदाज में नजर आईं. हमेशा शॉट ड्रेस में नजर आने वाली पूनम दिवाली
पर रेड कलर के टॉप और जीन्स में दिखीं. पूनम ने अपने फैन्स के लिए टि्वटर पर दिवाली की फोटो शेयर की.
इन तस्वीरों में पूनम पटाखे छोड़ते हुए भी दिख रही हैं. एक फोटो में वे लक्ष्मी
पूजन करती दिख रहीं हैं. उस फोटो में लिखा है, 'मैंने अभी ऑफिस में लक्ष्मी पूजन किया है'. दूसरी फोटो में वे पटाखे जला रही हैं और अपने फैन्स से कह रही हैं, 'मेरी दिवाली
जबरदस्त है और आप लोग कैसे दिवाली मना रहे हैं...'