सचिन तेंदुलकर का जादू पूनम पांडे के सिर चढ़कर बोल रहा है. यही नहीं, हो सकता है पूनम शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में भी जाए. उनके ट्वीट्स से कुछ ऐसा ही लग रहा है.
पूनम पांडे अपने खास अंदाज में सचिन को चीयर करेंगी. पूनम ने अपनी बाजू पर सचिन की तस्वीर बनवाई है. इसे पूनम ने ट्विटर पर भी अपने फैन्स के लिए पोस्ट किया. इसके बाद पूनम ने लिखा, 'सचिन ऑन माई आर्म्स'.
टैटू की तस्वीर पोस्ट करने से पहले पूनम ने ट्वीट किया, 'कल वानखेड़े स्टेडियम में एक सरप्राइज होगा, अनुमान लगा सकते हैं क्या होगा वो सरप्राइज.' इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट कर अपने फैन्स से पूछा कि क्या वह उन्हें वानखेड़े में सचिन को चीयर करते देखना चाहते हैं?
गौरतलब है कि पूनम पांडे ने टीम इंडिया के विश्वकप जीतने पर निर्वस्त्र होने की बात कही थी. इसी बयान के बाद वो चर्चा में आईं.