अपने प्रशंसकों को हॉट तस्वीरों से मदहोश करने और बॉलीवुड को ‘नशा’ की खुराक देने के बाद अब मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे जल्द ही साउथ की फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. कन्नड़ फिल्म में डेब्यू से पहले पूनम दो राज्यों की पुलिस के साथ जबरदस्त लुका-छिपी का खेल खेल रही हैं.
पूनम पांडे की अनदेखी हॉट तस्वीरें...
पूनम पांडे का कोर्ट में एक मामला चल रहा है और मुंबई व बेंगलुरु दोनों शहरों की पुलिस पूनम पांडे को ढूंढ़ ही नहीं पा रही है, ताकि उन्हें कोर्ट का नोटिस थमाया जा सके. बेंगलुरु कोर्ट में पूनम के खिलाफ एक निजी शिकायत दर्ज की गई है और इस मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर को होनी है. लेकिन पहले पूनम पांडे मिल तो जाए, सुनवाई तो तब होगी.
तस्वीरों में पूनम की मदहोश करने वाली अदाएं...
एस उमेश नाम के एक व्यक्ति ने पूनम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2012 में एक विज्ञापन के लिए भगवान विष्णु की तस्वीर के सामने नग्न होकर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है. शिकायत के आधार पर पूनम पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए के तक तहत जान-बूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है.
स्मिता पाटिल और जीनत से प्रेरणा ले रही हैं पूनम पांडे
कोर्ट ने पूनम को 7 नवंबर 2012 और 26 फरवरी 2013 को सम्मन जारी करके अपना पक्ष रखने को कहा. लेकिन पूनम दोनों बार कोर्ट नहीं पहुंची, क्योंकि उन्हें पुलिस से सम्मन मिला ही नहीं. दोनों बार बेंगलुरु पुलिस ने दावा किया कि उन्हें पूनम का कोई सुराग नहीं मिला, इसलिए वे उन्हें सम्मन नहीं सौंप पाए.
इसी साल जून में पूनम के खिलाफ तीसरा सम्मन जारी हुआ. इस बार सम्मन को मुंबई पुलिस कमिश्नर के जरिए दिया जाना था. लेकिन पूनम तो बेंगलुरु में एक आइटम गीत की शूटिंग में व्यस्त थीं, इसलिए इस बार भी सम्मन पूनम पांडे तक नहीं पहुंचा.
सुर्खियों में रहने को बेकरार पूनम पांडे
लुका-छिपी बहुत हुई पूनम मैडम, मामला कोर्ट का है. इसलिए 31 अक्टूबर को कोर्ट पहुंचकर अपना पक्ष रख दीजिए, वरना कहीं कोर्ट को गुस्सा आ गया तो गिरफ्तारी का वारंट न जारी हो जाए.