scorecardresearch
 

रणवीर के कंडोम ऐड पर नाचीं पूनम पांडे, वायरल हुआ वीडियो

चर्चित मॉडल पूनम पांडे ने रणवीर सिंह के कंडोम ऐड 'डू द रेक्स' पर डांस कर बवाल मचा दिया है. 

Advertisement
X
कंडोम ऐड के गाने पर डांस करते समय कुछ इस तरह दिखती हैं पूनम पांडे
कंडोम ऐड के गाने पर डांस करते समय कुछ इस तरह दिखती हैं पूनम पांडे

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह पिछले दिनों एक कंडोम के ऐड में अपने रैप की वजह से चर्चा में रहे. इस ऐड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. अब मॉडल पूनम पांडे ने रणवीर के इस ऐड 'डू द रेक्स' पर डांस कर बवाल मचा दिया है. पूनम के इस डांस का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया है. यू ट्यूब पर इस वीडियो को तीन दिन में करीब सवा दो लाख लोगों ने देख लिया है.

Advertisement

देखें, रणवीर के कंडोम ऐड पर पूनम पांडे का सेक्सी डांसः

दरअसल, रणवीर ड्यूरेक्स कंपनी के कंडोम का विज्ञापन कर रहे हैं. इस ऐड में रणवीर ने खुद रैप भी किया है. रणवीर के इस ऐड गीत का नाम है, 'लवर्स ऑल ओवर द वर्ल्ड, लेट्स डू द रेक्स.' इस ऐड का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

नीचे देखें, रणवीर के कंडोम ऐड का वीडियोः

Advertisement
Advertisement