scorecardresearch
 

अगली फिल्म को लेकर एक्साइटेड पूनम पांडे ने कहा- दर्शकों को नहीं करूंगी निराश

पूनम पांडे के सिर से अभी एक्टिंग का नशा उतरा नहीं है, पहली फिल्म बुरी तरह पिटने के बाद उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म के लिए हामी भर दी है. पूनम इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

पूनम पांडे के सिर से अभी एक्टिंग का नशा उतरा नहीं है, पहली फिल्म बुरी तरह पिटने के बाद उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म के लिए हामी भर दी है. पूनम इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.

Advertisement

उनका कहना है कि वह इस बार दर्शकों को निराश नहीं करेंगी. पूनम ने बताया, 'मैं आपको बता नहीं सकती कि मैंने 'नशा' के बाद कितनी स्क्रिप्ट्स को मना किया है. आपको लगेगा कि मैं डींगे हांक रही हूं, लेकिन जब 'द वर्ल्ड नेटवर्क्‍स' के निर्माता इस पेशकश के साथ मेरे पास आए तो मुझे लगा कि यह प्रोजेक्ट मेरी दूसरी फिल्म के लिए एकदम सही है.'

पूनम का मानना है कि 2013 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म 'नशा' खराब मार्केटिंग के कारण फ्लॉप हुई. पूनम अपनी दूसरी फिल्म को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि ये निर्माता मेरी फिल्म को इसकी किस्मत तक ले जाएंगे.' क्या उनकी फिल्म में अंगप्रदर्शन होगा? पूनम ने जवाब दिया, 'मेरे दर्शक निराश नहीं होंगे.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन इस फिल्म में अंग प्रदर्शन के अलावा बहुत कुछ होगा. यह फिल्म बहुत संवेदनशीन विषय पर है.' पूनम पांडे सबसे पहले सुर्खियों में तब आई थीं जब उन्होंने 2011 में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर कपड़े उतारने का वादा किया था.

Advertisement
Advertisement