scorecardresearch
 

पूनम पांडे ने अपने अंदाज में लिया आइस बकेट चैलेंज

शर्म और संवेदनाओं को बाथ टब में बहा चुकी पूनम पांडे का नया कारनामा फिर सामने आया है. पूनम ने दिमाग से संबंधित बीमारी(एएलएस) में मदद के लिए शुरू किए आइस बकेट चैलेंज को लिया. चैलेंज लेने के बाद पूनम ने ट्विटर पर अंग प्रदर्शन करते हुए अपनी वीडियो और तस्वीरें अपलोड की.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

शर्म और हया को बाथ टब में बहा चुकी पूनम पांडे का नया कारनामा फिर सामने आया है. पूनम ने दिमाग से संबंधित बीमारी(एएलएस) में मदद के लिए शुरू किए आइस बकेट चैलेंज को लिया. चैलेंज लेने के बाद पूनम ने ट्विटर पर अपने ही अंदाज में (उनके अंदाज के बारे में तो आप जानते ही होंगे) इस चैलेंज को पूरा करने वाला वीडियो अपलोड किया और साथ में तस्वीरें भी शेयर की.

Advertisement

गंभीर बीमारी में मदद के लिए शुरू किए इस चैलेंज को पूनम ने अपने अंदाज से लिया. पूनम वीडियो में फ्लूएंट अंग्रेजी में बताती है कि यह चैलेंज उन्हें रेडियो जॉकी आशीष और पैंकी ने दिया था. इसके बाद पूनम ने यह चैलेंज आमिर, सलमान और शाहरुख खान को दिया. आइस बकेट चैलेंज मशहूर हस्तियों से लेकर आम लोगों तक के बीच में इन दिनों ट्रेंड में है. हालांकि अब तक इस चैलेंज में शामिल सेलेब्रिटीज ने कपड़े पहनकर ही इस चैलेंज लिया लेकिन पूनम ने इस गंभीर सरोकारों को पूरा करने वाले चैलेंज को भी उत्तेजना से भर दिया.

यह चैलेंज विदेशों से भारत में आया है, शायद इसी वजह से वीडियो को ज्यादा सनसनीखेज और दूसरे देशों में भी फैन बनाने की चाहत में पूनम ने फ्लूएंट अंग्रेजी में इस वीडियो में अपनी गाथा सुनाई है. आइस बकेट चैलेंज एएलएस (मस्तिष्क संबंधित बीमारी) के लिए जागरुक करने और इसके लिए फंड इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement

पूनम पांडे की आइस बकेट चैलेंज की वीडियो

Advertisement
Advertisement